Bengal Poll Violence: दुष्कर्म का फरार आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार, CBI ने शीर्ष अदालत के सामने किया पेश
सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद भड़की हिंसा के दौरान दुष्कर्म के एक मामले में फरार आरोपी उस्मान अली को गिरफ्तार किया है। उसे दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इलायचीपुर से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया, जहां वह छिपा हुआ था। ये भी पढ़ें:Supreme Court:अनुसूचित जनजाति दर्जा मामलों में 'सुप्रीम' फैसला, स्वतंत्रता-पूर्व दस्तावेजों को बताया अहम सबूत अगले दिन बुधवार को सीबीआई ने उस्मान को शीर्ष अदालत के सामने पेश किया। जांच एजेंसी ने 30 अगस्त, 2021 को उस्मान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। उस्मान पर 4 मई, 2021 को चुनावी हिंसा के दौरान पीड़िता के घर में घुसने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। ये भी पढ़ें:Seat Ka Samikaran:लौरिया में विनय बिहारी लगा चुके हैं जीत की हैट्रिक, ऐसा है इस सीट का चुनावी इतिहास सीबीआई ने घटना के एक साल बाद 5 मई, 2022 को उसके खिलाफ पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया था। 25 सितंबर, 2024 को कलकत्ता हाईकोर्ट से उसे जमानत मिल गई थी। इसके बाद, सीबीआई ने जमानत को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष अनुमति याचिका दायर की है। आरोपी नोटिस के बाद भी सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो 2 अगस्त को उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 07:09 IST
Bengal Poll Violence: दुष्कर्म का फरार आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार, CBI ने शीर्ष अदालत के सामने किया पेश #IndiaNews #National #BengalPollViolence #Ghaziabad #Cbi #UsmanAli #SubahSamachar