CBI ने मांगा बिचौलिए कृष्णू का रिमांड, खुलेंगे कई बड़े राज!

पंजाब के रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वतकांड मामले में दबोचे गए बिचौलिये कृष्णू को रिमांड पर लेने के लिए सीबीआई ने चंडीगढ़ की विशेष अदालत में अर्जी दे दी है। सीबीआई को अगर कृष्णू का रिमांड मिल जाता है तो पंजाब के कई बड़े पुलिस अफसरों और नेताओं के साथ उसके लिंक सामने आएंगे। बिचौलिया कृष्णू किन अधिकारियों और नेताओं के लिए लायजनिंग का काम करता था, इन सबका भी खुलासा होगा। सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार रिमांड के दौरान बिचौलिये कृष्णू से उन सभी उद्योगपतियों, कारोबारियों और अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी, जिनसे वह निलंबित डीआईजी भुल्लर के कहने पर उगाही करने जाता था। भुल्लर रिश्वतकांड में कृष्णू को सीबीआई ने मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप डीलर आकाश बत्ता से 8 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में दबोचा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CBI ने मांगा बिचौलिए कृष्णू का रिमांड, खुलेंगे कई बड़े राज! #CityStates #Chandigarh-punjab #DigHarcharanSinghBhullar #CbiRaid #PunjabPolice #CorruptionCase #BriberyInvestigation #LawEnforcement #CbiAction #PunjabNews #GovernmentOfficialRaid #AntiCorruptionDrive #SubahSamachar