DRM ऑफस पर धमकी CBI: जरूरी दस्तावेज लेकर लौटी, कार्रवाई का इंतजार; इन विभागों के कागजातों की हुई जांच
पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय लहरतारा में जांच करने के बाद सीबीआई की एंटी करप्शन टीम शुक्रवार को लखनऊ लौट गई। बृहस्पतिवार को भी टीम के सदस्यों ने इंजीनियरिंग और लेखा विभाग में पिछले तीन साल के दस्तावेजों की जांच की थी। शुक्रवार को टीम अपने साथ डीआरएम आफिस के विभागों से जुड़े कई जरूरी दस्तावेज भी ले गई है। अब इस मामले में सीबीआई की ओर से की जाने वाली कार्रवाई का इंतजार है। रेलवे में फर्जी एफडीआर जमा कर निर्माण कार्य करवाए जाने की शिकायत के मामलों की जांच सीबीआई कर रही है। इसी साल जुलाई महीने में भी सीबीआई की लखनऊ की एंटी करप्शन टीम यहां आई थी। तीन महीने के भीतर दूसरी बार डीआरएम आफिस में टीम के आने से अधिकारी और कर्मचारी सकते में हैं। एक दिन पहले बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे टीम डीआरएम आफिस आई थी। इंजीनियरिंग और लेखा विभाग में आने के बाद टीम ने यहां मौजूद लोगों को बाहर कर दिया था। इसके बाद कागजातों की जांच की थी। इधर शुक्रवार को भी टीम के सदस्यों ने डीआरएम आफिस से जुड़े रिकॉर्डों को खंगाला। अब टीम के सदस्यों के जाने के बाद सभी की नजरें इस दिशा में होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 00:18 IST
DRM ऑफस पर धमकी CBI: जरूरी दस्तावेज लेकर लौटी, कार्रवाई का इंतजार; इन विभागों के कागजातों की हुई जांच #CityStates #Varanasi #DivisionalRailwayManager #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar