CBSE Board Exam 2025: भौतिकी की परीक्षा में एक महीना बाकी, एक्सपर्ट ने बताया कैसे लाएं फिजिक्स में अच्छे अंक
CBSE Board Exams 2025: बोर्ड परीक्षा का समय छात्रों के लिए न केवल एक चुनौतीपूर्ण बल्कि तनावपूर्ण भी होता है। बेहतर परिणाम पाने के लिए सही रणनीति और तैयारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी विषय पर अमर उजाला के विशेष कार्यक्रम में हमने मेरठ के जवाहर नवोदय विद्यालय के अनुभवी फिजिक्स शिक्षक और सीबीएसई के चीफ एग्जामिनर, राजीव कुमार से बातचीत की। 22 वर्षों के शिक्षण अनुभव के साथ, उन्होंने छात्रों को प्रभावी तैयारी के लिए कई उपयोगी टिप्स दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2025, 07:13 IST
CBSE Board Exam 2025: भौतिकी की परीक्षा में एक महीना बाकी, एक्सपर्ट ने बताया कैसे लाएं फिजिक्स में अच्छे अंक #Education #National #CbseBoardExamTips #CbseBoardExamPreparationTips #CbseBoardPhysicsExam #SubahSamachar