CBSE: 10वीं में दो बोर्ड परीक्षाओं पर सीबीएसई अध्यक्ष ने दी काम की जानकारी, जानें किन्हें मिलेगा दूसरा मौका

CBSE Board: सीबीएसई (CBSE) ने 2026 से कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा को लेकर कई अहम बातें साफ की हैं, जिन्हें समझना हर छात्र, अभिभावक और शिक्षक के लिए जरूरी है। बोर्ड अध्यक्ष राहुल सिंह ने "दो बोर्ड परीक्षा प्रणाली" पर आयोजित वेबिनार में कहा कि दूसरी बोर्ड परीक्षा केवल उन्हीं विषयों में होगी जिनमें बाहरी मूल्यांकन (external assessment) का भार 50% से अधिक है। यानी जिन विषयों में प्रैक्टिकल या बाहरी परीक्षण का भाग 50% से कम है, उनकी दूसरी परीक्षा नहीं करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा सिर्फ एक बार ही आयोजित की जाएगी। अगर कोई छात्र पहली परीक्षा में 3 से 4 विषयों में उपस्थित नहीं होता है, तो उसे दूसरी बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राहुल सिंह ने अनुमान जताया कि दूसरी बोर्ड परीक्षा में मुख्य विषयों में अधिकतम 40% विद्यार्थी ही शामिल होंगे। इससे शिक्षकों पर कॉपी जांचने का बोझ काफी कम हो जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CBSE: 10वीं में दो बोर्ड परीक्षाओं पर सीबीएसई अध्यक्ष ने दी काम की जानकारी, जानें किन्हें मिलेगा दूसरा मौका #Education #National #Cbse #CbseBoard #SubahSamachar