CBSE: विद्यार्थियों के लिए राहत! सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्रों को मिलेगा विशेष परीक्षा का मौका, देखें नोटिस
CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। जो छात्र 15 मार्च 2025 को होने वाली हिंदी कोर और हिंदी ऐच्छिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें बोर्ड द्वारा विशेष परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। यह फैसला उन छात्रों को राहत देने के लिए लिया गया है, जिनके राज्यों में होली का त्योहार 15 मार्च तक मनाया जा सकता है। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "सीबीएसई को सूचित किया गया है कि यद्यपि देश के अधिकांश हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च, 2025 को मनाया जाएगा, लेकिन कुछ स्थानों पर या तो यह उत्सव 15 मार्च, 2025 को मनाया जाएगा या फिर 15 मार्च, 2025 तक मनाया जाएगा।" यह भी पढ़ें:सीबीएसई का टू-एग्जाम फॉर्मूला, छात्रों के लिए क्या बदलेगा जानें सभी सवालों के जवाब
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 18:48 IST
CBSE: विद्यार्थियों के लिए राहत! सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्रों को मिलेगा विशेष परीक्षा का मौका, देखें नोटिस #Education #National #SubahSamachar