APAAR ID: सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों में अपार आईडी के कार्यान्वयन पर नोटिस किया जारी, पढ़ें पूरा विवरण
APAAR ID: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों के छात्रों के लिए प्राथमिक पहचानकर्ता के रूप में अपार आईडी (APAAR ID) को लागू करने के बारे में एक नोटिस जारी किया है। यह नोटिस सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.gov.in) पर उपलब्ध है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, स्कूलों में अपार आईडी का क्रियान्वयन छह चरणों में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने CBSE से संबद्ध स्कूलों में अपार आईडी के निर्माण की निगरानी के लिए "APAAR ID Monitoring (AIM)" नामक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी पेश किया है। इसके अलावा, सीबीएसई ने स्कूलों को किसी भी प्रश्न में सहायता देने के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-889-3511 भी शुरू किया गया है। यह भी पढ़ें:एनटीए ने जारी किया नोटिस; कहा- 'नीट यूजी पंजीकरण के लिए जरूरी नहीं अपार आईडी', जानें विवरण
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 11:14 IST
APAAR ID: सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों में अपार आईडी के कार्यान्वयन पर नोटिस किया जारी, पढ़ें पूरा विवरण #Education #National #ApaarId #Cbse #SubahSamachar