Gurugram News: सीबीएसई ने कक्षा 6 से 8 तक कौशल शिक्षा को किया अनिवार्य

राष्ट्रीय शिक्षा नीति और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा के अनुरूप लिया गया निर्णयसंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) ने सभी संबद्ध स्कूलों में कौशल बोध पाठ्यपुस्तकों को आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। कक्षा छठी से आठवीं तक कौशल शिक्षा को लागू करने के लिए पत्र जारी किया गया है। यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा के अनुरूप लिया गया है।सीबीएसई की ओर से 28 अक्तूबर 2025 को जारी परिपत्र में कहा गया है कि स्कूलों को पहले ही इन नई क्षमता-आधारित पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता और उपयोग के बारे में सूचित किया जा चुका है। बावजूद इसके, कई स्कूलों में इन्हें लागू नहीं किया गया है। इसलिए बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी संबद्ध स्कूलों में 2025-26 सत्र से पहले ही कौशल शिक्षा की नई पुस्तकों को लागू करना अनिवार्य होगा।सीबीएसई ने बताया कि एनसीईआरटी की ओर से तैयार की गई कौशल बोध श्रृंखला की पाठ्यपुस्तकें कक्षा 6, 7 और 8 के लिए उपलब्ध हैं। इन्हें प्रिंट रूप में और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से डाउनलोड किया जा सकता है। सीधे डाउनलोड लिंक एनसीईआरटी और सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। यह कदम छात्रों में व्यावहारिक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 16:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: सीबीएसई ने कक्षा 6 से 8 तक कौशल शिक्षा को किया अनिवार्य #CBSEMakesSkillEducationCompulsoryFromClass6To8 #SubahSamachar