CBSE Workshops: सीबीएसई चार से 18 सितंबर तक पांच शहरों में करेगा ऑफलाइन सेशन, स्कूल और परिवारों के लिए खास
CBSE Parenting Workshops 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) सितंबर 2025 में प्रिंसिपल, काउंसलर और वेलनेस टीचर्स के लिए ऑफलाइन पेरेंटिंग वर्कशॉप्स आयोजित करने जा रहा है। यह पहल सीबीएसई के पेरेंटिंग कैलेंडर 2025–26 के विस्तार के रूप में की जा रही है। वर्कशॉप्स का उद्देश्य छात्रों की अकादमिक, सामाजिक और भावनात्मक जरूरतों को समझना और उनके समाधान के लिए व्यावहारिक रणनीतियां प्रदान करना है। वर्कशॉप्स का फोकस सीबीएसई वर्कशॉप्स का मुख्य फोकस चार महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर होगा। इसमें सबसे पहले सकारात्मक पेरेंटिंग प्रैक्टिसेस (Positive Parenting) पर जोर दिया जाएगा, ताकि अभिभावक बच्चों के सही विकास और मानसिक संतुलन में मदद कर सकें। इसके साथ ही डिजिटल वेल-बीइंग (Digital Well-being) पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिससे छात्र सुरक्षित और संतुलित तरीके से डिजिटल दुनिया का उपयोग कर सकें। तीसरा क्षेत्र रेजिलिएंस बिल्डिंग (Resilience Building) है, जिसमें बच्चों में चुनौतियों का सामना करने और कठिन परिस्थितियों में स्थिर रहने की क्षमता विकसित करने पर काम होगा। अंत में, स्कूल और परिवारों के बीच सहयोग को मजबूत बनाने पर ध्यान दिया जाएगा, जिससे बच्चों की शैक्षणिक, सामाजिक और भावनात्मक आवश्यकताओं को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सके। सकारात्मक पेरेंटिंग प्रैक्टिसेस (Positive Parenting) डिजिटल वेल-बीइंग (Digital Well-being) रेजिलिएंस बिल्डिंग (Resilience Building) स्कूल और परिवारों के बीच सहयोग बढ़ाना
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 12:38 IST
CBSE Workshops: सीबीएसई चार से 18 सितंबर तक पांच शहरों में करेगा ऑफलाइन सेशन, स्कूल और परिवारों के लिए खास #Education #National #Cbse #CbseWorkshop #CbseParentingCalendar #SubahSamachar