Karnal News: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं के सैंपल पेपर किए जारी

- बोर्ड परीक्षाओं में कौशल विषयों में भी मिलेगा लाभमाई सिटी रिपोर्टरकरनाल। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सैंपल प्रश्न पत्र और मार्किंग स्कीम जारी कर दी है। विद्यार्थी सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जनवरी से प्रेक्टिकल और फरवरी में परीक्षाएं शुरू होंगी। सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। जो अप्रैल-मई तक चलेंगी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में कौशल विषयों में भी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, पहली बार इन विषयों के भी प्रश्न पत्र सैंपल जारी किए गए हैं। विदित हो कि पिछले साल भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो गई थी। हालांकि प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन एक जनवरी से किया जाएगा। ऐसे में परीक्षाओं की तैयारी का सिलसिला अगले सप्ताह से ही शुरू हो जाएगा। क्योंकि अधिकांश स्कूलों में अर्ध वार्षिक परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। शिक्षकों के अनुसार, सैंपल प्रश्न पत्र बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए मददगार होते हैं। बोर्ड की तरफ से यह निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। जिन्हें विद्यार्थी आसानी से डाउनलोड करके अभ्यास कर सकते हैं। पेपर की मार्किंग स्कीम में यह पता चलता है कि किस प्रश्न को हल करने पर कितने अंक मिलेंगे। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी रहती है और उन्हें परीक्षा का प्रारूप भी पता चलता है। ब्यूरोऐसे डाउनलोड कर सकते हैं सैंपल पेपर- सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। - वेबसाइट के होम पेज पर सैंपल प्रश्न पत्र पर क्लिक करें। - ड्रॉप डाउन मेन्यू से कक्षा दसवीं या 12वीं का चयन करें, इसके बाद नया पेज खुल जाएगा, उसमें हर विषय के हिसाब से सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम होगी। - जिन विषयों के सैंपल पेपर चाहिए हैं, उन्हें ढूंढ़कर संबंधित लिंक पर क्लिक और सेव करें। --इस बार कौशल विषयों के लिए भी सैंपल पेपर तैयार- इस बार बोर्ड ने कौशल विषयों के लिए भी सैंपल पेपर तैयार किए हैं। कौशल विषयों में विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय में एम्प्लॉयबिलिटी कौशल से जुड़े सवालों के भी जवाब देने होंगे। - सैंपल पेपर कक्षा 10वीं : गणित और विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए मल्टीपल च्वाइस प्रश्न, रीजनिंग के सवाल, शॉर्ट आंसर, लॉन्ग आंसर, डाटा या केस आधारित सवाल शामिल किए हैं। इन सभी विषयों में विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र में 33 प्रतिशत इंटरनल च्वाइस दी जाएगी। - सैंपल पेपर कक्षा 12वीं : बोर्ड ने कक्षा 12वीं के विषयों के अनुसार मल्टीपल च्वाइस प्रश्न, रीजनिंग के सवाल, शॉर्ट आंसर, लॉन्ग आंसर, डाटा या केस आधारित सवाल शामिल किए हैं। एम्प्लॉयबिलिटी कौशल से जुड़े सवालों के भी जवाब देने होंगे। वहीं मार्किंग स्कीम भी सभी विषयों की जारी की जा चुकी है। इसमें 10 अंक रखे गए हैं। इसमें 1-2 अंकों के सवाल होंगे। इनमें विद्यार्थियों को कॉम्यूनिकेशन कौशल, सेल्फ प्रबंकधन कौशल, सूचना एवं संचार तकनीकी कौशल, एंटरप्रेन्योर्स कौशल व ग्रीन कौशल से जुड़े सवाल दिए जाएंगे। यह सेक्शन ऑब्जेक्टिव टाइप रहेगा, जबकि सब्जेक्टिव सेशन में उस कौशल विषय से जुड़े सवालों के जवाब विद्यार्थियों को देने होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं के सैंपल पेपर किए जारी #CBSEReleasedSamplePapersOfClass10th #12th #SubahSamachar