Siddharthnagar News: 20 तक भरे जाएंगे सीबीसीएस प्रणाली की प्रयोगात्मक परीक्षा के फॉर्म

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु के सीबीसीएस प्रणाली के तहत संचालित स्नातक व परास्नातक के प्रयोगात्मक विषम सेमेस्टर की परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है। 20 मार्च तक आवेदन करके छूटी परीक्षा दोबारा दे सकते हैं।कुलसचिव डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीबीसीएस प्रणाली के तहत संचालित स्नातक, परास्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षा 2024-25 के समस्त विषयों की छूटी प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10 से 20 मार्च तक आमंत्रित किए गए हैं। इस तिथि के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म समस्त प्रपत्रों सहित अपने महाविद्यालय में जमा करें, उसके बाद महाविद्यालय उन फाॅर्मा को विश्वविद्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करे, जबकि इसकी परीक्षा 24 से 31 मार्च तक महाविद्यालयों में कराया जाना प्रस्तावित है। इस क्रम में जिस महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूटी है, वह अपने निर्धारित समय पर परीक्षा फाॅर्म भर कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 23:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: 20 तक भरे जाएंगे सीबीसीएस प्रणाली की प्रयोगात्मक परीक्षा के फॉर्म #CBSESystemPracticalExamFormsWillBeFilledTill20th #SubahSamachar