Muzaffarnagar News: पेयजल पाइप लाइन बिछाने को उखाड़ दी 187 गांवों की सीसी रोड

- केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने दी एफआईआर कराने की चेतावनी- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से भी मोबाइल पर की गई बातअमर उजाला ब्यूरोमुजफ्फरनगर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के 187 गांवों में चल रहे टंकी निर्माण के दौरान ठेकेदार कंपनियों ने गांवों की सीसी रोड उखाड़ दी। ग्रामीण परेशानियां झेल रहे हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने सड़कों को ठीक नहीं कराने पर कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है।शुक्रवार रात केंद्रीय मंत्री ने शहर की एटूजेड कॉलोनी स्थित आवास पर जिले में टंकी निर्माण कर रही कंपनी जेएमसी, गायत्री रैमकी और एनकेजी प्राइमर्स के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 187 गांवों में निर्माण कार्य चल रहा है। कंपनियों ने पाइप लाइन के लिए गांवों के सीसी रोड जेसीबी मशीन से उखाड़ दिए हैं। ग्रामीण परेशानियां झेल रहे हैं। सीसी रोड पर जेसीबी का प्रयोग नहीं किया जाना था। कंपनियों की लापरवाही से आमजन परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में सीसी रोड पर एचडीसी और कटर मशीन का प्रयोग करें , ताकि रोड को नुकसान न हो। केंद्रीय मंत्री ने मोबाइल पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से बात कर स्थिति से अवगत कराया। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, बालियान ने कहा कि जब तक पुराना निर्माण पूरा नहीं होता किसी भी नए गांव में कार्य शुरू नहीं किया जाए। पहले 187 गांव का कार्य पूरा करें, गुणवत्ता का ख्याल रखें और खराब की गई सड़कों को ठीक करें। अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंपनी के कर्मचरी नहीं सुधरते तो एफआईआर कराई जाए। जानसठ रोड पर अटा नाला के कराण हुआ जलभराव ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: पेयजल पाइप लाइन बिछाने को उखाड़ दी 187 गांवों की सीसी रोड #CCRoadOf187VillagesUprootedForLayingDrinkingWaterPipeline #SubahSamachar