सीसीएसयू: सीबीसीएस और स्वावलंबी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 5 दिसंबर से

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) के परिसर में संचालित चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) और स्वावलंबी पोषित पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 5 दिसंबर से होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2025-26 के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ccsuniversity.ac.in पर उपलब्ध है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विभिन्न कोर्स जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम आदि के प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की लिखित परीक्षाएं 5 दिसंबर से प्रारंभ होकर जनवरी तक चलेंगी। परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे होंगी। विशेष रूप से, परिसर में संचालित स्वावलंबी पाठ्यक्रमों जैसे बीबीए, एमबीए, बीकॉम (ऑनर्स) आदि की परीक्षाओं को भी इसी कार्यक्रम में शामिल किया गया है। परीक्षा नियंत्रक परीक्षा डॉ. वीरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सख्ती से अनुशासन सुनिश्चित किया जाएगा। आंतरिक मूल्यांकन अंकों का अपलोड 24 नवंबर तक अनिवार्य है, अन्यथा छात्रों को वंचित किया जा सकता है। प्रशासन ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि छात्रों को तत्काल सूचित किया जाए तथा एडमिट कार्ड वितरण में कोई ढिलाई न बरती जाए। परीक्षा से पूर्व छात्रों के लिए विशेष कोचिंग सत्र एवं मॉक टेस्ट का आयोजन भी किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सीसीएसयू: सीबीसीएस और स्वावलंबी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 5 दिसंबर से #CCSU:CBSEAndSelf-supportingCoursesExamsFromDecember5 #SubahSamachar