सीसीएसयू: गलत फॉर्म भरने वालों की फीस वापस होगी
छात्र नेताओं की मांग पर विवि प्रशासन ने लिया निर्णय, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय व उससे संबंधित कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर (यूजी-पीजी) के ट्रेडिशनल एवं प्रोफेशनल विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर को समाप्त हो गई थी। 11 नवंबर से छात्रों को 250 रुपये विलंब शुल्क देकर फॉर्म भरना था, लेकिन छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अंकित अधाना की पहल पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को भी बिना विलंब शुल्क फॉर्म भरने की छूट दी। गलत फार्म भरने वालों की फीस भी वापस होगी।मंगलवार की अंकित अधाना ने परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार मौर्य से मुलाकात कर मांग की कि कई छात्र तकनीकी समस्याओं के कारण समय पर फॉर्म नहीं भर पाए हैं। इसलिए केवल एक दिन (11 नवंबर) के लिए बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने की छूट दी जाए। परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों के पक्ष में तत्काल निर्णय लेते हुए विलंब शुल्क को 11 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया। अब बुधवार से अंतिम तिथि पर विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरे जाएंगे। इसके अलावा अंकित अधाना ने नियम विरुद्ध गलत फॉर्म भरने वाले छात्रों की फीस रिफंड की मांग भी उठाई। देर शाम विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर कॉलेजों को निर्देश दिया कि ऐसे छात्रों (जैसे प्रथम सेमेस्टर के साथ पंचम सेमेस्टर फॉर्म भरने वाले) से संपर्क कर उनके चुने विकल्पों में से एक फॉर्म अग्रसारित करें। दूसरे फॉर्म की फीस रिफंड होगी। इसके लिए कॉलेज छात्र का नाम, सेमेस्टर, बैंक खाता विवरण एवं ट्रांजेक्शन आईडी विश्वविद्यालय को भेजें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:55 IST
सीसीएसयू: गलत फॉर्म भरने वालों की फीस वापस होगी #CCSU:FeesWillBeRefundedToThoseWhoFilledTheWrongForm #SubahSamachar
