सीसीएसयू : पांच तक भरे स्पेशल बैक परीक्षा फॉर्म
मेरठ। चौधरी चरण विवि परिसर व उससे संबंधित कॉलेजों में स्नातक एनईपी में बीए, बीकॉम, बीएससी पाठ्यक्रमों में स्पेशल बैंक के परीक्षा फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं, जो की पांच अक्टूबर तक भरे जाएंगे। छात्रों को मात्र छठे सेमेस्टर में ही केवल एक विषय में स्पेशल बैंक पेपर देने का मौका मिलेगा। हालांकि छात्र इसे सभी सेमेस्टर में लागू करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का दावा है कि विवि के इस फैसले से विभिन्न सेमेस्टर में केवल एक विषय में फेल, जबकि अंतिम समेस्टर में पास छात्र डिग्री पूरी नहीं कर सकेंगे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 16:18 IST
सीसीएसयू : पांच तक भरे स्पेशल बैक परीक्षा फॉर्म #CCSU:FillUpSpecialBackExamFormTill5th #SubahSamachar