सीसीएसयू : पीजी में आज से फिर शुरू होंगे पंजीकरण
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि परिसर और उससे संबंधित कॉलेजों में एमए, एमएससी, एमकॉम और एमएससी कृषि सहित सभी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल डिग्री, सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में शनिवार से पंजीकरण हो सकेंगे। शुक्रवार को पीजी पाठ्यक्रमों में पहली मेरिट से प्रवेश बंद हो गए। नए छात्रों को पंजीकरण के लिए दो सितंबर तक का वक्त मिलेगा। पहले से पंजीकृत विद्यार्थी अपनी एकेडमिक प्रोफाइल को संशोधित कर सकते हैं। रिजल्ट अपलोड करने में त्रुटि हुई है तो वह भी सुधारी जा सकेगी। तीन सितंबर को पीजी की दूसरी मेरिट जारी हेागी। वहीं, स्नातक ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल एवं लॉ पाठ्यक्रमों में शुक्रवार से पंजीकरण पोर्टल खुल गया। इनमें भी दो सितंबर तक पंजीकरण होगे। कैंपस में भर्ती होंगे शिक्षकविवि कैंपस में विभिन्न विभागों में जल्द ही नौ स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है। विवि ने शुक्रवार को आवेदन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। नोटिफिकेशन के अनुसार बॉटनी, एजुकेशन, जूलॉजी एवं गणित में एक-एक प्रोफेसर, मनोविज्ञान में एक एसोसिएट प्रोफेसर और अंग्रेजी, जेनेटिक्स एवं प्लांट ब्रीडिंग और रशियन भाषा में एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त होंगे। इस प्रक्रिया में अभ्यर्थी सितंबर के आखिरी हफ्ते तक आवेदन कर सकेंगे। जल्द ही कैंपस के विभागों में संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 20:11 IST
सीसीएसयू : पीजी में आज से फिर शुरू होंगे पंजीकरण #CCSU:PGRegistrationsWillStartAgainFromToday #SubahSamachar