सीसीएसयू : छात्रों ने की विशेष बैक पेपर परीक्षा कराने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के यूजी एनईपी, प्रोफेशनल और एलएलबी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए विशेष बैक पेपर परीक्षा आयोजित कराने की मांग की गई। इसके लिए छात्र नेताओं ने शुक्रवार को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला से मुलाकात की। छात्र नेता विनीत चपराना और छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने छात्रों की समस्याओं को कुलपति के सामने रखा। इसके बाद जल्द ही इन परीक्षाओं पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया।पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने कहा कि यूजी एनईपी, प्रोफेशनल और एलएलबी पाठ्यक्रमों में ऐसे हजारों छात्र हैं, जिन्होंने अपने सभी सेमेस्टर पूरे कर लिए हैं। बैक पेपर होने की वजह से उनकी डिग्री अधूरी रह गई है। उन्होंने इन छात्रों को अपनी डिग्री पूरी करने का एक और मौका देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने ग्रेस मार्क्स से उत्तीर्ण हुए छात्रों का रिजल्ट तत्काल घोषित करने की भी मांग की। छात्र नेता विनीत चपराना ने बीफार्मा के छात्रों की समस्याओं पर भी बात की और कुलपति से उनके समाधान का अनुरोध किया। इस मुद्दे पर कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार मौर्य और कुलसचिव अनिल कुमार यादव के साथ छात्र नेताओं की लंबी बातचीत हुई। इस दौरान कुलपति ने विशेष बैक परीक्षा पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इसके अलावा ग्रेस वाले छात्रों का रिजल्ट शुक्रवार शाम तक अपडेट करने की बात कही गई। बीफार्मा के छात्रों की समस्याओं के समाधान पर भी शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 20:10 IST
सीसीएसयू : छात्रों ने की विशेष बैक पेपर परीक्षा कराने की मांग #CCSU:StudentsDemandSpecialBackPaperExamination #SubahSamachar