Panipat News: सर्दी से पहले बाजार में लगाए जाएंगे सीसीटीवी

- पुलिस व्यवस्था बनाने के साथ-साथ सुरक्षा पर देगी ध्यानमाई सिटी रिपोर्टर पानीपत। पुलिस ने बाजार में नो एंट्री और वन-वे लागू कर अब सुरक्षा की दिशा में काम शुरू कर दिया है। सर्दी से पहले अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगवाने की तैयारी है। इसके साथ बाजार को रात को भी सुरक्षा की दृष्टि से खाली न छोड़ने के बारे में जागरूक किया जाएगा। हर बाजार में चौकीदार भी होगा। इन सबके बीच बाजार में नो-एंट्री में भी बाजार में लोड रिक्शा और ई-रिक्शा पहुंच रहे हैं जिससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है। थाना शहर प्रभारी दीवान सिंह ने इसके लिए इंसार बाजार का दौरा किया। उन्होंने प्रधानों के साथ बाजार का दौरा कर सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बाजार में व्यवस्था बनाई गई है। इंसार बाजार और इसके साथ लगते बाजार में नो एंट्री और अमर भवन बाजार को वन-वे किया गया है। इसके लागू होने के बाद बाजार में भीड़ भी कम हो गई है। अब सुरक्षा की दिशा में काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दुकान व शोरूम पर अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इससे संदिग्ध लोगों की आसानी से पहचान की जा सकेगी। अब सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में असामाजिक तत्व सक्रिय हो सकते हैं। संयुक्त व्यापार मंडल के प्रधान दर्शन लाल वधवा और महासचिव गौरव लीखा ने बताया कि दुकानदार प्रशासन और पुलिस के साथ है। वे अपने स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगा चुके हैं। वे आगे भी हर संभव सहयोग करेंगे। उन्होंने बाजार में व्यवस्था बनाने पर पुलिस अधिकारियों का आभार भी जताया। मौके पर सुशील भराड़ा, राजेश आहूजा, ठाकुर बांगा, अशोक अरोड़ा, अशोक बतरा माैजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: सर्दी से पहले बाजार में लगाए जाएंगे सीसीटीवी #CCTVCamerasWillBeInstalledInTheMarketBeforeWinter. #SubahSamachar