Tehri News: सीडीओ ने पशु सखियों को वितरित की किट
नई टिहरी। ग्रामोत्थान रीप परियोजना के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने विकास भवन सभागार में पशु सखी कार्यक्रम में प्रशिक्षित पशु सखियों को किट वितरित करते हुए पशुपालन से आय अर्जित करने को कहा। जिला परियोजना प्रबंधक रीप ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत 28 प्रशिक्षित पशु सखियां तैयार की जा चुकी है, जिन्हें पशु चिकित्सा अधिकारियों के देखरेख में पशुओं के प्राथमिक उपचार, पशु चारा प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन, टीकाकरण, कान टैगिंग के साथ ही पशु बीमा, पशु गणना और मिल्क रिकॉर्डिंग आदि की सेवाएं प्रदान की जाएगी। सेवाओं के लिए पशु सखियों को परियोजना के माध्यम से न्यूनतम एक वर्ष की अवधि के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह का सहयोग स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डीके शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षित पशु सखियों द्वारा वर्तमान में पशु गणना, टीकाकरण, पशु बीमा का कार्य ब्लाक स्तर पर कार्यरत पशु चिकित्सा अधिकारियों की निगरानी में किया जा रहा है। इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएस चौहान, जिला विकास अधिकारी मो. असलम आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 19:46 IST
Tehri News: सीडीओ ने पशु सखियों को वितरित की किट #CDODistributedKitsToAnimalFriends #SubahSamachar