Hapur News: आज सीडीपीओ, सुपरवाइजर और 17 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से होगी पूछताछ

हापुड़। पक्का बाग मंडी में आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित होने वाला राशन पकड़े जाने के बाद सोमवार को जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जिसके बाद सीडीपीओ, सुपरवाइजर और 17 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सीडीओ ने पूछताछ के लिए बुलाया है। मंगलवार (आज) इनसे पूछताछ होगी। इसके बाद सभी को नोटिस जारी होंगे। अधिकारी मामले से पूरी परत खोलने के लिए पहले पूछताछ करेंगे। मामले में कई पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। बुधवार को एसडीएम ईला प्रकाश ने पक्का बाग मंडी में छापा मारकर 1464 किलोग्राम दलिया और 888 किलोग्राम चने की दाल को जब्त करने के साथ ही वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सोमवार को एडीएम कार्यालय में सौंपी। यह रिपोर्ट सोमवार को ही सीडीओ हिमांशु गौतम को सौंप दी गई है। अब सीडीओ ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को सिंभावली क्षेत्र की सीडीपीओ, सुपरवाइजर, 17 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और कर्मचारियों को अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके बाद मंगलवार को डीएम को जांच रिपोर्ट कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी।----20 रुपये में खरीदकर 30 रुपये किलोग्राम में बिकता है राशन --पक्का बाग मंडी और उसके आसपास के क्षेत्र में गरीब बच्चों का पोषाहार बेचने की कई बार शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन इन शिकायतों पर कभी कोई अधिकारी गंभीरता से ध्यान नहीं देता है। जबकि, यह दलिया 20 रुपये किलो में ब्लैक में खरीदकर बाजार में 30 रुपये किलोग्राम तक बिकता है। मंडी के ही एक व्यापारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि यहां कई प्रकार का राशन बिक्री के लिए आता है। कुछ लोग ही इस राशन को खरीदने का काम करते हैं। कई बार पहले भी इस प्रकार की शिकायतें हुई हैं, लेकिन इस बार एसडीएम ने छापा मारकर इस राशन को जब्त किया है। वहीं, मामले में चालक के भाई राशिद ने पक्का बाग मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराने की मांग की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से पूरी घटना खुलकर सामने आ जाएगी, लेकिन कोई सीसीटीवी फुटेज जब्त नहीं की गई है। राशिद ने बताया कि 1464 किलोग्राम दलिया और 888 किलोग्राम चने की दाल तो जब्त हुई है, लेकिन रिफाइंड तेल की पेटी मंडी में ही दुकान पर उतारने के बाद भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।----यह कहते हैं अधिकारी --अभी किसी को कारण बताओ नोटिस जारी नहीं किया है। मंगलवार को सिंभावली क्षेत्र की सीडीपीओ, सुपरवाइजर, 17 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए ही कार्रवाई होगी।- हिमांशु गौतम, सीडीओ-----------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Cdo inspection



Hapur News: आज सीडीपीओ, सुपरवाइजर और 17 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से होगी पूछताछ #CdoInspection #SubahSamachar