Jaunpur: पुष्टाहार मामले पर भिड़े CDPO और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पुलिस के सामने महिला अधिकारी को जड़ा थप्पड़

जौनपुर में ब्लाक कार्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय में पुलिस के सामने एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बेटे ने सीडीपीओ को थप्पड़ मारा दिया। बताया जा रहा है कि पुष्टाहार उठाने को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस ने उसे दौड़ाकर गिरफ्तार करके केराकत थाने लेजाकर हवालात में डाल दिया। सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में पुष्टाहार उठाने को लेकर विवाद हुआ था। इसको लेकर गांव के कुछ लोग ब्लाक परिसर में बृहस्पतिवार को समझौता करारहे थे कि मामला तूल पकड़ने लगा। मौके पर मुफ्तीगंज के चौकी इंचार्ज एसपी पांडेय अपने हमराही के साथ मौजूद थे। इतने में आगनबाड़ी कार्यकर्ता के बेटे ने कार्यालय में पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए सीडीपीओ को पुलिस के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे थाने पर भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 11:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaunpur: पुष्टाहार मामले पर भिड़े CDPO और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पुलिस के सामने महिला अधिकारी को जड़ा थप्पड़ #CityStates #Jaunpur #UttarPradesh #JaunpurNews #JaunpurNewsTodayLive #JaunpurNewsLive #SubahSamachar