निवेश: सीईए नागेश्वरन ने आईपीओ बाजार पर जताई चिंता, बोले- निवेशक निकासी से कमजोर हो रही बाजार भावना

बाजार में आईपीओ की तेजी के बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी. अनंत नागेश्वरन ने भारी चिंता जताई है। उन्होंने कहा, प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने वाली कंपनी के शुरुआती निवेशकों के लिए यह निकासी का जरिया बन रहे हैं। इससे बाजार की भावना कमजोर हो रही है। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में नागेश्वरन ने कहा, पूंजी बाजारों को न केवल पैमाने में, बल्कि उद्देश्य में भी विकसित होना चाहिए। यानी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण या डेरिवेटिव ट्रेडिंग की मात्रा जैसे गलत रिकॉर्ड का जश्न मनाने से बचना चाहिए। ऐसे प्रयासों से घरेलू बचत को उत्पादक निवेश से दूर करने का जोखिम है। सीईए ने आगे कहा, इन सबके बीच भारत ने एक मजबूत और उन्नत पूंजी बाजार विकसित करने में सफलता प्राप्त की है। इसने अल्पकालिक आय प्रबंधन में भी योगदान दिया है। ये भी पढ़ें:-उम्मीद: सीबीडीटी चेयरमैन बोले- 25.20 लाख करोड़ का कर लक्ष्य हासिल करना संभव, प्रत्यक्ष कर संग्रह 6.99% बढ़ा कम जारी हो रहे नए शेयर सीईए ने कहा, शेयर बाजारों में तेज वृद्धि हुई है, लेकिन आईपीओ दीर्घकालिक पूंजी जुटाने के इकोसिस्टम नहीं बन पा रहे हैं। अप्रैल से सितंबर तक 50 कंपनियों ने 65,000 करोड़ जुटाए। अधिकांश निर्गम में मौजूदा निवेशकों ने शेयर बेचे थे। इनमें नए शेयर जारी करने की संख्या बहुत कम थी। ये भी पढ़ें:-US-India Tariff: वाणिज्य मंत्रालय को भरोसा-कृषि वस्तुओं पर शुल्क घटाए जाने से भारत को लाभ होगा; जानिए मामला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 05:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




निवेश: सीईए नागेश्वरन ने आईपीओ बाजार पर जताई चिंता, बोले- निवेशक निकासी से कमजोर हो रही बाजार भावना #BusinessDiary #National #SubahSamachar