UP: 'मेहनत, लगन और सत्यता का नतीजा... बेटा इस मुकाम पर पहुंचा', ज्ञानेश कुमार के माता-पिता ने कही ये बात
Gyanesh Kumar CEC: आगरा की विजय नगर कॉलोनी निवासी ज्ञानेश कुमार गुप्ता के मुख्य चुनाव आयुक्त बनने से परिवार में खुशी का माहौल है। पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता और मां सत्यवती गुप्ता गर्व से फूले नहीं समा रहे। बेटे को आशीर्वाद देने के लिए दोनों दिल्ली गए हुए हैं। अमर उजाला से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि बेटे ने अब तक जो मेहनत की है, उसी का नतीजा है कि उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 08:48 IST
UP: 'मेहनत, लगन और सत्यता का नतीजा... बेटा इस मुकाम पर पहुंचा', ज्ञानेश कुमार के माता-पिता ने कही ये बात #CityStates #Agra #UttarPradesh #GyaneshKumar #ChiefElectionCommissioner #SubahSamachar