Meerut News: डांडिया रास और गरबा उत्सव मनाया

बहसूमा। रामराज स्थित डी मोंटफोर्ट एकेडमी में रविवार को शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में डांडिया रास और गरबा उत्सव मनाया गया। शुभारंभ विद्यार्थियों की माताओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अभिभावकों ने रैंप वॉक, म्यूजिकल चेयर, गरबा, डांडिया और सोलो डांस जैसी विविध प्रस्तुतियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में गरबा में शिवानी, म्यूजिकल चेयर में रितु तथा सोलो डांस में जॉनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा वर्मा ने कहा कि माताओं के साथ मिलकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा एवं शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: डांडिया रास और गरबा उत्सव मनाया #CelebratedDandiyaRaasAndGarbaFestival #SubahSamachar