Basti News: उपहार-मिठाई बांटकर मनाई खुशी
बस्ती। दीपावली त्योहार में दिन भर शहर शांत रहा। एक दिन पहले रविवार की तरह भीड़ नहीं देखी गई। खरीदारों की सामान्य भीड़ बाजार और सड़कों पर दिखी। दुकानदार, शोरूम, प्रतिष्ठान सब समय से खुल गए। प्रतिष्ठान के मॉलिक, कर्मचारी विधि विधान से पूजन अर्चन किए। एक दूसरे को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर दिवाली की खुशियां मनाई गईं। प्रतिष्ठान के मालिकों ने कर्मचारियों में उपहार बांटे। इस दौरान सड़कों पर जाम की स्थिति न के बराबर थी। सोमवार को पुलिस को भी काफी राहत मिली। मालवीय मार्ग, गांधीनगर, अस्पताल चौराहा, दक्षिण दरवाजा, पांडेय बाजार, पचपेड़िया मार्ग जैसे भीड़ भाड़ वाले स्थान पर पुलिस को आवागमन बहाल रखने के लिए पसीना नहीं बहाना पड़ा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:30 IST
Basti News: उपहार-मिठाई बांटकर मनाई खुशी #BastiNews #SubahSamachar
