UP: चैंपियंस ट्राॅफी में भारत की जीत का जश्न...आतिशबाजी की चिंगारी से मकान में लगी आग, वृद्ध की दर्दनाक माैत

फिरोजाबाद केथाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला दुली में पटाखे की चिंगारी से रविवार रात तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। हादसे में दम घुटने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान विनोद कुमार बंसल (71) के तौर पर हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर लोग जश्न मना रहे थे। इसी दौरान पटाखे की चिंगारी से घर में आग लग गई। पुलिस मामले की जांच कर रह है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: चैंपियंस ट्राॅफी में भारत की जीत का जश्न...आतिशबाजी की चिंगारी से मकान में लगी आग, वृद्ध की दर्दनाक माैत #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #UpPolice #ChampionsTrophy2025Celebration #FireBrokeOutHouse #SubahSamachar