Noida News: गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर समागम शुरू
मुख्य पंडाल में एक समय में 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्थाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक लाल किला परिसर में तीन दिवसीय समागम का आगाज रविवार से हो गया। राजधानी में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित यह समागम श्रद्धा, इतिहास और सेवा भावना का अनूठा संगम बन गया है।कार्यक्रम आरंभ होने से पहले सुबह गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को पांच प्यारों और कीर्तन जत्थों की अगुवाई में लाल किले तक लाया गया। इस दौरान दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों सहित हजारों श्रद्धालु शामिल रहे। लाल किले पहुंचकर प्रारंभिक अरदास से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। कार्यक्रम में तीन दिनों तक हर शाम विशाल कीर्तन दरबार आयोजित होगा जिसमें विभिन्न प्रख्यात रागी जत्थों द्वारा गुरु साहिब की वाणी का स्वरबद्ध कीर्तन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मुख्य पंडाल में एक समय में 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही, संगत के रात्रि प्रवास के लिए विस्तृत टेंट सिटी तैयार की गई है।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा कश्मीर सिंह भूरी वालों की अगुवाई में विशेष लंगर सेवा लगातार चलाई जा रही है। साथ ही, लाइट एंड साउंड शो और चित्र प्रदर्शनी भी लोगों को लुभा रही है। प्रदर्शनी में गुरु इतिहास को तस्वीरों और विवरणों के माध्यम से अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है। आयोजन समिति के अनुसार देश-विदेश से लगातार संगत कार्यक्रमों में पहुंच रहीं हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 19:51 IST
Noida News: गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर समागम शुरू #CelebrationsBeginOnGuruTeghBahadurSahib'sMartyrdomDay #SubahSamachar
