Meerut News: एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की दूसरी जीत पर मना जश्न
मेरठ। एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। इस टूर्नामेंट में दूसरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। इसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट हराकर जीत हासिल की। भारत की जीत पर पूरे शहर में जश्न का माहौल रहा। बेगमपुल पर लोगों ने तिरंगा लहराया और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। रात में भारत ने जैसे ही पाकिस्तान पर जीत प्राप्त की शहर के बेगमपुल पर लोग एकत्र हुए और तिरंगा लहराते नजर आए। शहर के शास्त्रीनगर, जयदेवी नगर, दिल्ली रोड, मोहनपुरी, बुढ़ाना गेट, ब्रह्मपुरी आदि इलाकों में लोग भारत की जीत का जश्न मनाते नजर आए। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और भारत को 172 रन का टारगेट दिया था। भारत ने 4 विकेट खोकर मैच जीता। मेरठ..कंवलजीत..पाकिस्तान से क्रिकेट मैच जीतने के बाद बेगमपुल चौराहे पर जश्न मनाते क्रिकेट प्रेम- फोटो : अमर उजाला मेरठ..कंवलजीत..पाकिस्तान से क्रिकेट मैच जीतने के बाद बेगमपुल चौराहे पर जश्न मनाते क्रिकेट प्रेम- फोटो : अमर उजाला मेरठ..कंवलजीत..पाकिस्तान से क्रिकेट मैच जीतने के बाद बेगमपुल चौराहे पर जश्न मनाते क्रिकेट प्रेम- फोटो : अमर उजाला मेरठ..कंवलजीत..पाकिस्तान से क्रिकेट मैच जीतने के बाद बेगमपुल चौराहे पर जश्न मनाते क्रिकेट प्रेम- फोटो : अमर उजाला मेरठ..कंवलजीत..पाकिस्तान से क्रिकेट मैच जीतने के बाद बेगमपुल चौराहे पर जश्न मनाते क्रिकेट प्रेम- फोटो : अमर उजाला मेरठ..कंवलजीत..पाकिस्तान से क्रिकेट मैच जीतने के बाद बेगमपुल चौराहे पर जश्न मनाते क्रिकेट प्रेम- फोटो : अमर उजाला
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 02:37 IST
Meerut News: एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की दूसरी जीत पर मना जश्न #CelebrationsMarkIndia'sSecondWinOverPakistanInTheAsiaCup #SubahSamachar