Gaurav Khanna: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में गौरव खन्ना ने कॉपी की रेसिपी, स्विट्जरलैंड के शेफ ने किया रिएक्ट
इन दिनों टीवी एक्टर गौरव खन्ना शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अपने कुकिंग का हुनर दर्शकों को दिखा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शो पर एक स्वीट डिश तैयार की, जिसे देखकर शेफ विकास खन्ना, रणवीर बरार भी हैरान हो गए। गौरव की इस रेसिपी पर नकल का आरोप लगा है। जिस शेफ की यह असल रेसिपी है, उससे भी इस मामले पर रिएक्ट किया है। जानिए, स्विट्जरलैंड के उस शेफ ने क्या कहा और गौरव के फैंस इस बात पर किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 09:17 IST
Gaurav Khanna: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में गौरव खन्ना ने कॉपी की रेसिपी, स्विट्जरलैंड के शेफ ने किया रिएक्ट #Television #National #CelebrityMasterchef #GauravKhanna #GauravKhannaCopiedDessert #ChefJosiaReichen #SubahSamachar