Kangra News: सीमेंट बल्कर में लगी आग, चालक कूदकर बचाई जान

इंदौरा (कांगड़ा)। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर रविवार सुबह करीब 6:00 बजे डमटाल के रांची मोड़ के पास सूरतगढ़ (राजस्थान) से डमटाल वाया पठानकोट आ रहे एक सीमेंट बल्कर टैंकर के केबिन में आग लग गई। इससे वाहन को खासा नुकसान पहुंचा है।टैंकर के चालक विष्णु दत्त, निवासी सितोगुन्ना (फाजिल्का, पंजाब) ने बताया कि चलते समय केबिन से धुआं उठता दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत गाड़ी रोककर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई। अंततः उन्हें कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। सूचना मिलने पर डमटाल पुलिस और इंदौरा फायर चौकी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड वाहन सहित प्रभारी गौतम लाल और उनकी टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से टैंकर का पिछला हिस्सा सुरक्षित बचाया गया, जिसमें सीमेंट और केमिकल भरा हुआ था। पठानकोट फायर ब्रिगेड भी मौके पर आई, लेकिन तब तक आग पूरी तरह बुझा दी गई थी।हादसे के कारण करीब एक घंटे तक एनएच-44 पर यातायात बाधित रहा। डमटाल पुलिस ने ट्रैफिक नियंत्रित कर वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला। डीएसपी संजीव यादव ने बताया कि आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 18:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सीमेंट बल्कर में लगी आग, चालक कूदकर बचाई जान #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar