Cement plant dispute: दाड़लाघाट में गरजे ट्रक ऑपरेटर, एक घंटे एनएच किया जाम

हिमाचल प्रदेश में मालभाड़े को लेकर चल रहे विवाद के बीच मंगलवार को सैकड़ों ट्रक ऑपरेटरों ने अंबुजा चौक से आक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 एक घंटे के लिए जाम कर दिया।ऑपरेटर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अंबुजा के मुख्य द्वार से होते हुए बस स्टैंड दाड़ला, आईटीआई दाड़ला, स्यार से होते हुए अंबुजा चौक तक पहुंचे। यहां ऑपरेटरों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गर्जना के साथ अदाणी समूह होश में आओ, केंद्र सरकार होश में आओ, प्रदेश सरकार होश में आओ, स्थानीय विधायक होश में आओ इत्यादि नारेबाजी करते हुए खूब गुबार निकाला। यहां पर ट्रक ऑपरेटरों ने जनसमूह को संबोधित कर सरकार के खिलाफ अपना रोष जताया। समर्थन न किया तो नेताओं का विरोध करेंगे ट्रक ऑपरेटरों ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के बड़े नेता, विधायक और सांसद उनके आंदोलन के समर्थन में नहीं उतरे तो वे उनका विरोध करेंगे। ऑपरेटरों ने संसदीय क्षेत्र शिमला के सांसद सुरेश कश्यप पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रक ऑपरेटर 35 दिन से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सांसद ने उनकी सुध लेना भी जरूरी नहीं समझा। मालभाड़ा विवाद के समाधान की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। प्रदेश सरकार इस मसले के हल का आश्वासन दिए जा रही है। वहीं, केंद्र सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी हिमाचल से संबंध रखते हैं। उनकी ओर से भी इस मसले पर कोई भी टिप्पणी अभी तक सामने नहीं आई। 21 को मुख्यमंत्री से मिलेंगे ट्रक ट्रांसपोर्टर ट्रांसपोर्टरों ने 19 जनवरी को नौणी से बिलासपुर तक विशाल आक्रोश रैली निकालने और उपायुक्त बिलासपुर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। बाघल लैंडलूजर के पूर्व प्रधान राम कृष्ण शर्मा व एडीकेएम सभा के पूर्व प्रधान बालक राम शर्मा ने कहा कि दाड़लाघाट की आठ सभाओं की कोर कमेटी ने निर्णय लिया कि 21 जनवरी को शिमला सचिवालय में प्रदेश के तमाम ट्रक ऑपरेटर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को एक ज्ञापन सौंपेंगे। शिमला सचिवालय में जाने के बाद ही चक्का जाम, महापंचायत करने को लेकर अगली रणनीति बनाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 14:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cement plant dispute: दाड़लाघाट में गरजे ट्रक ऑपरेटर, एक घंटे एनएच किया जाम #CityStates #Shimla #CementPlantsDispute #TruckOperatorsDemonstration #TruckOperatorsProtestDarlaghat #DarlaghatSolanNews #SubahSamachar