UP: रमईपुर में मेगा लेदर क्लस्टर को केंद्र की सैद्धांतिक सहमति…फुटवियर पार्क भी बनाया जाएगा, जल्द जमा होगी DPR
कानपुर में रमईपुर फुटवियर और सहायक उपकरण क्लस्टर विकास के तहत स्थापित होने वाले मेगा लेदर क्लस्टर की डीपीआर 31 मार्च तक केंद्र सरकार को जमा कर दी जाएगी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि इस परियोजना को सैंद्धांतिक मंजूरी भी दे दी गई है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री की ओर से एक पत्र सांसद रमेश अवस्थी भेजकर जानकारी दी गई है। सांसद ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को जल्दी शुरू करने के संबंध में केंद्रीय मंत्री से मिलकर अनुरोध किया था। केंद्रीय मंत्री की ओर से बताया गया है कि इस परियोजना पर कुल 425 करोड़ का खर्च आएगा। जिसमें से 125 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के लिए कुल 240 एकड़ की जमीन तय की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 11:10 IST
UP: रमईपुर में मेगा लेदर क्लस्टर को केंद्र की सैद्धांतिक सहमति…फुटवियर पार्क भी बनाया जाएगा, जल्द जमा होगी DPR #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #MegaLeatherClusterInRamaipu #FootwearPark #SubahSamachar