पंजाबियों का वर्क वीजा फ्रीज: हरसिमरत ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र, यूएस में गिरफ्तार चालक के लिए क्या मांग की
शिरोमणि अकाली दल की नेता और बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मांग की है कि वे विदेशी ट्रक चालकों के वर्क वीजा को फ्रीज करने का मुद्दा संयुक्त राज्य सरकार के समक्ष उठाएं। इससे पंजाबी परिवारों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा, जो वहां के ट्रकिंग कारोबार की रीढ़ है। हरसिमरत ने विदेश मंत्री को पत्र लिखते हुए कहा है कि ऐसी आशंका है कि ट्रक उद्योग में लगे कई पंजाबियों को अमेरिका छोड़ने पर मजबूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाबी और सिख ड्राइवर अमेरिका के ट्रक कारोबार का 20 फीसदी हिस्सा हैं, जिनमें से लगभग डेढ़ लाख सिख ड्राइवर अमेरिका में ट्रक चलाते हैं। इस कार्रवाई का ट्रक चालकों के परिवारों पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने विदेश मंत्री से इन आशंकाओं का निवारण कर उचित कदम उठाने का आग्रह किया। बादल ने विदेश मंत्री से अमेरिका सरकार को यह बताने का आग्रह किया कि पंजाबी समुदाय ने ड्राइवरों की बढ़ती मांग को पूरा करने और अमेरिकी उपभोक्ताओं व अर्थव्यवस्था पर ड्राइवरों की कमी के दबाव को कम करने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि एक ड्राइवर की गलती जिसके कारण एक घातक दुर्घटना हुई उसके लिए पूरे समुदाय को दंडित नहीं किया जाना चाहिए। सांसद ने यह भी आग्रह किया कि हरजिंदर सिंह, जिन्हें हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है उन्हें काउंसर की सहायता प्रदान की जाए ताकि उनके मामले की उचित ढ़ंग से पैरवी की जा सके। बादल ने सभी ट्रक चालकों के लिए नए अंग्रेजी भाषा दक्षता नियमों का विवरण देने वाले नए कार्यकारी आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीबा बादल ने विदेश मंत्री से पंजाबियों सहित विदेशी ड्राइवरों को अपनी अंग्रेजी भाषा कौशल को जरूरी स्तर तक अपग्रेड करने के लिए समय देने का मुददा उठाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा इस तरह की दक्षता की परीक्षा में असफल होने वालों को फिर से आवेदन करने की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि उनकी आजीविका का साधन उनसे पूरी तरह छीन न जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 13:25 IST
पंजाबियों का वर्क वीजा फ्रीज: हरसिमरत ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र, यूएस में गिरफ्तार चालक के लिए क्या मांग की #CityStates #Chandigarh-punjab #Punjab #AmericaWorkVisa #MpHarsimratBadal #SubahSamachar