Saharanpur News: नकलविहीन परीक्षा के लिए केंद्रों ने दुरुस्त की व्यवस्था
सहारनपुर। यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं। नकलविहीन परीक्षा कराना सरकार की प्राथमिकता रही है। ऐसे में विभाग और परीक्षा केंद्रों के स्तर से परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए बंदोबस्त किए जा रहे हैं। केंद्रों के स्तर से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की गई हैं, जिसकी रिपोर्ट केंद्रों ने विभाग को भेज दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त की ओर से सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों और प्रबंधकों को पत्र जारी कर परीक्षा संबंधी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को फायर सिस्टम दुरुस्त कराने, कॉपियां रखने के लिए डबल लॉक वाल अलमारी रखने, नकलविहीन परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकॉर्डर चेक कराकर ठीक कराने, विद्यालय तक पहुंचने वाली सड़क को दुरुस्त कराने, बिजली व्यवस्था ठीक रखने के साथ ही इनवर्टर रखवाने तथा हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा रखने को कहा था। इसके अलावा केंद्र की चाहरदीवारी, शौचालय, गेट, खिड़कियां, पेयजल आदि व्यवस्थाएं भी ठीक कराने को कहा था। चूंकि परीक्षाओं में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में केंद्रों पर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। नकलविहीन परीक्षा कराना रहेगी प्राथमिकताजिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा सरकार की प्राथमिकता है। सरकार की मंशा के अनुरूप परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। शासनादेश के अनुरूप केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षाओं को साफ सुथरे तरीके से कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी भी केंद्र पर नकल होती पाई जाती है या कोई व्यक्ति नकल में शामिल पाया जाता है तो सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 23:48 IST
Saharanpur News: नकलविहीन परीक्षा के लिए केंद्रों ने दुरुस्त की व्यवस्था #CentersMadeArrangementsForCopylessExamination #SubahSamachar