Chandigarh News: केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने किया हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग का दौरा

हरियाणा में दी जा रही सेवाओं की ली जानकारीचंडीगढ़। केंद्रीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के सचिव वी. श्रीनिवास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के कई कार्यालयों का दौरा कर नागरिकों को सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत दी जा रही सेवाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में डीएआरपीजी से संयुक्त सचिव सरिता चौहान, निदेशक सुवाशीष दास और उप सचिव एचके भट्ट शामिल थे। केन्द्रीय टीम ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा डिस्कॉम और हरियाणा सरकार के अंत्योदय सरल कॉल सेंटर में नागरिकों को दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया। प्रतिनिधिमंडल ने निर्बाध सेवा वितरण प्रक्रियाओं का अवलोकन किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नागरिकों से बातचीत भी की। हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने 801 अधिसूचित सेवाओं की कुशल और समयबद्ध डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए परिवर्तनकारी उपाय लागू किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने किया हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग का दौरा #ServiceCommission #HaryanaRight #CentralDelegation #SubahSamachar