Himachal News: केंद्र ने शर्तों के साथ हिमाचल को दी 545 करोड़ की विशेष ऋण सहायता, लेकिन साथ में ये दी चेतावनी

केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान पूंजीगत निवेश को गति देने के लिए शर्तों के साथ 545 करोड़ रुपये की विशेष ऋण सहायता जारी की है। इस बारे में केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि यह धनराशि राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित और केंद्र से स्वीकृत पूंजीगत परियोजनाओं के लिए ही उपयोग की जा सकेगी। केंद्र ने स्पष्ट किया कि गलत उपयोग पर इस राशि की टैक्स डिवोल्यूशन से कटौती होगी। पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर धनराशि का उपयोग स्वीकृत उद्देश्य के अलावा किसी अन्य मद में किया गया, तो भविष्य में राज्य को मिलने वाले करों और शुल्कों के हिस्से से उस राशि की सीधी कटौती की जा सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 20:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: केंद्र ने शर्तों के साथ हिमाचल को दी 545 करोड़ की विशेष ऋण सहायता, लेकिन साथ में ये दी चेतावनी #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #Himachal545CroreSpecialLoanAssistance #CentreHimachal545CroreCapitalExpenditure #HimachalPradeshSpecialAssistance545Crore #15thFinanceCommissionHimachalGrant #CentreReleases545CroreToHimachal #HimachalCapitalInvestmentCentralAid #HimachalSpecialLoanCentralGovernment2025-26 #SubahSamachar