Aligarh News: श्रीजी फूड प्रोडक्ट पर सेंट्रल जीएसटी की टीम का छापा
शहर के अलीगढ़ रोड औद्योगिक आस्थान स्थित पिंकी रबर उद्योग समूह के प्रतिष्ठान पर मंगलवार को एक बार फिर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा। टीम देर रात तक श्रीजी फूड नामक फैक्टरी पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही थी।मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे सेंट्रल जीएसटी की टीम मौके पर पहुंची। यहां सबसे पहले टीम ने परिसर को अपने कब्जे में लिया। जो व्यक्ति फैक्ट्री के बाहर था, उसे बाहर ही रहने दिया और जो अंदर था, उसे अंदर ही रोका गया। दस्तावेजों को कब्जे में लेने के बाद फैक्टरी के कर्मचारियों को बाहर किया गया। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने सिर्फ मालिकानों से ही बात की। बाहरी व्यक्तियों से बात न करने पर व्यापारियों में नाराजगी दिखी। बताया गया कि शहर के एक व्यक्ति की ओर से लेनदेन के विवाद में लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। करीब छह माह पूर्व ही राज्य जीएसटी की टीम ने पिंकी रबर उद्योग समूह की फर्मों पर कार्रवाई की थी। फिर एक बार कार्रवाई किए जाने से उद्यमियों में रोष है। इस दौरान सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों ने बात करने से साफ इंकार कर दिया।एक ही व्यक्ति की शिकायत पर क्यों हो रही कार्रवाई : अभयफैक्टरी संचालक अभय गर्ग ने बताया कि एक ही व्यक्ति शिकायत कर रहा है। ऐसी कोई टीम नहीं है, जो उनके यहां न आई हो। अब सेंट्रल जीएसटी की टीम पहुंची है, लेकिन किसी टीम को कुछ नहीं मिला, फिर भी बार-बार इस तरह की कार्रवाई कर उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। द हाथरस मर्चेंंट चैंबर ने उठाए सवाल औद्योगिक आस्थान में पिंकी रबर उद्योग समूह की फर्मों पर लगातार हो रही कई सरकारी विभागों की कार्रवाई पर द हाथरस मर्चेंट चैंबर के पदाधिकारियों ने सवाल उठाए हैं। पदाधिकारी प्रदीप गोयल व देवेंद्र मोहता का कहना है कि शिकायत पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन यह कार्रवाई कितनी बार होगी। जीएसटी की टीम जब छह माह पूर्व जांच कर चुकी है तो दोबारा जांच क्यों की जा रही है। किसी न किसी विभाग की टीम बार-बार आकर जांच करती हैं, यह चिंता का विषय है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:52 IST
Aligarh News: श्रीजी फूड प्रोडक्ट पर सेंट्रल जीएसटी की टीम का छापा #HathrasNews #GstTeamRaid #SubahSamachar
