सेंट्रल मार्केट प्रकरण : व्यापारियों के खिलाफ दायर याचिका वापस लेगा आवास विकास, सामने आई ये वजह

आवास विकास परिषद सेंट्रल मार्केट के भूखंड 661/6 के दुकानदारों के खिलाफ सितंबर में न्यायालय में दायर अवमानना याचिका को वापस लेने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में 16 सितंबर से पेंडिंग चल रही इस याचिका पर बृहस्पतिवार को रजिस्ट्रार कोर्ट में सुनवाई होनी है। माना जा रहा है कि आवास विकास अपने बचाव में यह कदम उठा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सेंट्रल मार्केट प्रकरण : व्यापारियों के खिलाफ दायर याचिका वापस लेगा आवास विकास, सामने आई ये वजह #CityStates #Meerut #UttarPradesh #CentralMarketMeerut #UpNews #HindiNews #BreakingNews #AwasVikasWillWithdrawThePetitionFiledAgains #ThisReasonRevealed #SubahSamachar