Varanasi News: 50 एकड़ में एम्स की तर्ज पर बनेगा सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ योग एंड नेचुरोपैथी सेंटर
काशी में एम्स जैसी सुविधा वाला योग और प्राकृतिक चिकित्सा का रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा। इसका नाम केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ योग एंड नेचुरोपैथी) होगा। यह उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा संस्थान होगा, जहां मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग सहित कई बीमारियों से जुड़ी दवाइयों पर शोध होगा। साथ ही उपचार की विधि पर भी काम होगा। इस संस्थान से यूपी के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे कि उनको शोध में मदद मिल सके। स्थानीय स्तर पर इसके लिए आराजीलाइन ब्लॉक के शहंशाहपुर में 50 एकड़ भूमि भी चिह्नित कर ली गई है। योग और नेचुरोपैथ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयुष विश्वविद्यालय खोले जाने, आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। आयुर्वेदिक अस्पतालों में भी दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब शोध को लेकर नई पहल की गई है। इसे भी पढ़ें;आदेश की अनदेखी: भदोही में 10 थानों में 37 एफआईआर, आठ मामलों में जाति का जिक्र; चार दिन के हैं ये आंकड़े देश में योग, प्राकृतिक चिकित्सा पर अनुसंधान संस्थान बहुत कम है। दिल्ली में मोरार जी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एंड नेचुरोपैथी और पुणे में केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान हैं। इसके अलावा बंगलूरू में भी रिसर्च अनुसंधान संस्थान है। आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालू की पहल पर केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान खोलने की दिशा में कार्यवाही शुरू हो गई है। योगाभ्यास के माध्यम से लोगों को निरोगी रहने का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 07:44 IST
Varanasi News: 50 एकड़ में एम्स की तर्ज पर बनेगा सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ योग एंड नेचुरोपैथी सेंटर #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #AiimsInVaranasi #SubahSamachar