Delhi Metro: केंद्रीय सचिवालय बनेगा ट्रिपल इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन, बढ़ेगी यात्रा की सुविधा
दिल्ली मेट्रो के फेज पांच (ए) कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो नेटवर्क और मजबूत होगा और यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। मौजूदा समय में केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन यलो लाइन और वायलेट लाइन के बीच एक प्रमुख इंटरचेंज स्टेशन है। यहां से रोजाना मध्य दिल्ली के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले हजारों कर्मचारी सफर करते हैं। फेज पांच (ए) के तहत अब केंद्रीय सचिवालय स्टेशन को यलो लाइन, वायलेट लाइन और मैजेंटा लाइन के विस्तार से जोड़ा जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) कॉर्पोरेट संचार के प्रधान अधिशासी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि मैजेंटा लाइन का यह विस्तार सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर के अंतर्गत आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक होगा। इससे कर्तव्य भवनों सहित पूरे सेंट्रल विस्टा क्षेत्र को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सुविधा मिलने के बाद रोजाना लगभग 60 हजार सरकारी कर्मचारियों और करीब 2 लाख आगंतुकों को लाभ होगा। मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ने से निजी वाहनों का इस्तेमाल कम होगा, जिससे ट्रैफिक और प्रदूषण में कमी आएगी और लोगों की यात्रा आसान होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 03:45 IST
Delhi Metro: केंद्रीय सचिवालय बनेगा ट्रिपल इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन, बढ़ेगी यात्रा की सुविधा #CityStates #DelhiNcr #DelhiMetro #DelhiLatestNewsInHindi #DelhiHindiNews #SubahSamachar
