Panipat News: केंद्रीय ट्रेड यूनियन 20 को करेगी देशव्यापी हड़ताल

समालखा। एआईयूटीयूसी सहित देश की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व स्वतंत्र राष्ट्रीय फेडरेशनों ने 20 मई को सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल करने का साझा आह्वान किया है।एआईयूटीयूसी के प्रदेश सचिव कॉमरेड हरिप्रकाश ने बताया कि श्रमिकों, कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए देशव्यापी हड़ताल को सफल करना समय की जरूरत है। हरिप्रकाश ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार मजदूरों के ट्रेड यूनियन अधिकारों को कुचलते हुए विरोध की हर आवाज को दबाने व हड़ताल करने जैसे जनवादी अधिकारों को छीन रही है। पूँजीपतियों, उद्योगपतियों के हित में कठिन व जुझारू संघर्षों से अर्जित श्रम कानूनों को खत्म करके केंद्र सरकार उनकी जगह चार लेबर कोड लेकर आई है। इन लेबर कोड के लागू होने से जिस उद्योग में 300 से कम मजदूर काम करते हैं। उन उद्योगों में मजदूरों की छंटनी, ले-आफ, तालाबंदी व कारखाना बंदी करने के लिए अब मालिकों को किसी संवैधानिक निकाय की मंजूरी लेना जरूरी नहीं रहा। अल्प अवधि रोजगार, रात्रि पाली में महिलाओं से ड्यूटी लेने, काम के घंटे बढ़ाने, ठेका श्रमिक अधिकारों की कटौती व फैक्ट्री की परिभाषा तक बदल दी गई हैं। एआईयूटीयूसी सहित 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने यह निर्णय लिया कि चार लेबर कोड व श्रमिक विरोधी अन्य नीतियों को वापस लिए जाने तक साझा संघर्ष जारी रखा जाएगा। एक मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर एआईयूटीयूसी सभी जिला मुख्यालयों पर धरना, प्रदर्शन, सभा की जाएगी। इसके साथ 20 मई को हड़ताल की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 02:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: केंद्रीय ट्रेड यूनियन 20 को करेगी देशव्यापी हड़ताल #CentralTradeUnionsWillGoOnNationwideStrikeOn20th #SubahSamachar