Duleep Trophy: फाइनल के लिए मध्य क्षेत्र ने टीम में किए चार बदलाव, 11 सितंबर से दक्षिण क्षेत्र से होगा सामना
मध्य क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए टीम में चार बदलाव किए हैं। मध्य क्षेत्र को यश ठाकुर, खलील अहमद, हर्ष दुबे और मानव सुथार की जगह बदलाव करने पड़े हैं। यह चारों खिलाड़ी भारत ए टीम में शामिल हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लखनऊ में चार दिवसीय दो मैच खेलने हैं। यह मुकाबले 16 से 26 सितंबर के बीच खेले जाएंगे। मध्य क्षेत्र ने विदर्भ के तेज गेंदबाज नचिकेत भूटे और मध्य प्रदेश के कुमार कार्तिकेय सिंह को टीम में शामिल किया है। भूटे विदर्भ टीम के अपने साथी यश ठाकुर की जगह लेंगे जबकि बाएं हाथ के स्पिनर कार्तिकेय को हर्ष दुबे की जगह चुना गया है। मध्य क्षेत्र के चयनकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और राजस्थान के बाएं हाथ के स्पिनर अजय सिंह कुकना को खलील अहमद और मानव सुथार की जगह टीम में शामिल किया है। पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल में पहुंचा था मध्य क्षेत्र मध्य क्षेत्र की टीम पांच दिवसीय दलीप ट्रॉफी फाइनल में 11 से 15 सितंबर तक बंगलूरू के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर दक्षिण क्षेत्र से भिड़ेगी। दोनों टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले ड्रॉ खेलकर पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल में जगह बनाई। मध्य क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र के साथ ड्रॉ खेला, जबकि दक्षिण क्षेत्र और उत्तर क्षेत्र के बीच सेमीफाइनल भी बराबरी पर छूटा। मध्य क्षेत्र टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), आयुष पांडे, दानिश मालेवार, शुभम शर्मा, संचित देसाई, यश राठौड़, नचिकेत भूटे, कुमार कार्तिकेय सिंह, आदित्य ठाकरे, उपेंद्र यादव, अजय सिंह कुकना, अक्षय वाडकर, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और सारांश जैन।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 19:58 IST
Duleep Trophy: फाइनल के लिए मध्य क्षेत्र ने टीम में किए चार बदलाव, 11 सितंबर से दक्षिण क्षेत्र से होगा सामना #CricketNews #National #CentralZone #DuleepTrophyFinal #CentralZoneVsSouthZone #SubahSamachar