Good Governance Week: दूसरा सुशासन सप्ताह समाप्त, 53.8 लाख जन शिकायतों का किया गया निवारण
केंद्र ने मंगलवार को कहा कि हाल में संपन्न सुशासन सप्ताह के दौरान कम से कम 53.8 लाख जन शिकायतों का निवारण किया गया। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सुशासन सप्ताह के दौरान सार्वजनिक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान था। सरकार की तरफ से आयोजित दूसरा सुशासन सप्ताह 19 से 25 दिसंबर के बीच मनाया गया। प्रशासन गांव की ओर (गांव की ओर शासन) सप्ताह का विषय था। जन शिकायतों में 310 लाख सेवा वितरण आवेदनों का निपटारा किया गया और शासन में 949 नवाचारों का दस्तावेजीकरण किया गया।23 दिसंबर को सभी 768 जिलों में इनोवेशन और विजन इंडिया 2047 पर विचार-विमर्श के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिला-स्तरीय कार्यशालाओं की अध्यक्षता एक वरिष्ठ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी करते थे, जिन्होंने उस जिले में जिला कलेक्टर के रूप में कार्य किया था। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने अपनी 121वीं रिपोर्ट में प्रशासन गांव की ओर अभियान की अभूतपूर्व सफलता की सराहना की। साथ ही सिफारिश की थी कि इस तरह के अभियान अधिक बार आयोजित किए जाने चाहिए। जारी बयान में कहा कि प्रशासन गांव की ओर अभियान एवं सुशासन सप्ताह 2022 का आयोजन सरकार के दृष्टिकोण की ताकत के प्रतीक रहा हैं जिसमें केंद्र सरकार के अधिकारियों ने राज्य सरकार के अधिकारियों और जिला अधिकारियों के साथ तहसील स्तर तक काम किया। देश को आगे ले जाने में सफल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 23:51 IST
Good Governance Week: दूसरा सुशासन सप्ताह समाप्त, 53.8 लाख जन शिकायतों का किया गया निवारण #IndiaNews #National #PublicGrievances #GoodGovernanceWeek #NewDelhi #SushasanSaptah #NationwideCampaign #Ministry #PrashasanGaonKiOre2022 #Governance #GovernanceTowardsVillage #Innovations #VisionIndia2047 #SubahSamachar