Meerut News: छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितारित किए

मेरठ। भारत विकास परिषद मेरठ शिखर शाखा ने मंगलवार को भारत को जानो प्रतियोगिता 12 स्कूलों के मध्य महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, रक्षापुरम में कराई। जिसमें 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शाखा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर उत्सवर्धन किया गया। कार्यक्रम में शाखा संस्थापक पंकज कंसल, शाखा अध्यक्ष मनोज गोयल, सचिव एस रविचंद्रन, कर्नल पाल प्रमोद, आलोक बंसल, रेनू कंसल, बसंती रविचंद्रन और प्रतिभा पाल आदि का सहयोग रहा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितारित किए #CertificatesWereDistributedToTheStudents #SubahSamachar