सही समय पर पहचान और नियमित जांच से सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव : डॉ. वंदना

फोटो -रोकथाम के लिए लगाई जाएंगी एचपीवी वैक्सीन, कॉलेजों में छात्रों को किया जागरूकसंवाद न्यूज एजेंसीबिलासपुर। सही समय पर पहचान और नियमित जांच से सर्वाइकल कैंसर से बचाव किया जा सकता है। सोमवार को यह बात डॉ. वंदना सिंह ने सोमवार कस्बा स्थित डाॅ . राजेंद्र प्रसाद इंटर कालेज, केएसजीसी इंटर कॉलेज धनौरी खुर्द और सुनहरी लाल बालमुकुंद इंटर कॉलेज धनौरी कला में कैंसर जागरूकता कार्यशाला के अंतर्गत छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर और एचपीवी टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई।भारत सरकार टकसाल नोएडा (एमआईएनटी) की ओर से सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर 9 से 15 वर्ष की उम्र तक की लड़कियों को निशुल्क एचपीवी वैक्सीन लगाई जानी है। इसकी जानकारी के लिए महिला उन्नति संस्था की ओर से जारी जागरूकता अभियान के दूसरे चरण के अन्तर्गत इन कॉलेजों में छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यशाला में डा. वंदना सिंह ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण-कारण और उपचार के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान अनिल भाटी ने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन एवं भारत सरकार टकसाल नोएडा की ओर से बच्चियों को निशुल्क एचपीवी टीकाकरण कराए जाने की पहल की गयी है। प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह बौद्ध ने बताया कि कैंसर पर कार्य करने वाली संस्था ब्यूटीफुल टुमारो की ओर से बच्चियों को टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान डाॅ.राहुल वर्मा, रणवीर चौधरी, विजय तंवर और प्रधानाचार्य नरेंद्र पाल सिंह, दिनेश बाबू, मुकुट सिंह आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सही समय पर पहचान और नियमित जांच से सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव : डॉ. वंदना #CervicalCancerCanBePreventedWithTimelyIdentification #SubahSamachar