Faridabad News: सीईटी के लिए जिले में 32 परीक्षा केंद्र, 8 रूटों पर चलेगी स्पेशल शटल बस सेवा

सीईटी परीक्षा के लिए जिले में 32 परीक्षा केंद्र, 8 रूटों पर चलेगी स्पेशल शटल बस सेवा-फरीदाबाद व नूंह से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को अगवानपुर ट्रांसपोर्ट नगर से मिलेगी पिक एंड ड्रॉप सुविधासंवाद न्यूज एजेंसीपलवल। जिले में 26 व 27 जुलाई को होने वाली हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को लेकर जिले में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। फरीदाबाद और नूंह जिले के परीक्षार्थियों को भी पलवल में परीक्षा देनी है, जिन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष शटल बस सेवा चलाई जाएगी। हरियाणा रोडवेज की बसें इन जिलों से परीक्षार्थियों को लेकर पलवल पहुंचेंगी, जहां अगवानपुर स्थित सेक्टर-21 ट्रांसपोर्ट नगर में बसों का ठहराव तय किया गया है। यहीं से परीक्षार्थियों को आठ अलग-अलग रूटों पर संचालित शटल बसों के माध्यम से उनके परीक्षा केंद्रों तक छोड़ा जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए पिक एंड ड्रॉप सुविधा सुनिश्चित की गई है।रूट नंबर एक के तहत एनजीएफ कॉलेज, एडवांस्ड एजुकेशन इंस्टीट्यूट, श्रीराम कॉलेज व दिल्ली पब्लिक स्कूल जैसे परीक्षा केंद्रों को शामिल किया गया है। रूट नंबर दोमें एमवीएन यूनिवर्सिटी, दिल्ली कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, केसीएम स्कूल और एचजीएम गुरुकुलम स्कूल जैसे केंद्र रखे गए हैं। रूट तीन मेंसरस्वती कॉलेज, पीएम श्री राजकीय विद्यालय, सेंट जॉन बैपटिस्ट व सेंट एंथनी कॉन्वेंट स्कूल शामिल हैं।रूट चार मेंस्वामी विवेकानंद स्कूल को कवर किया गया है।रूट पांच मेंजीजीडीएसडी कॉलेज, धर्म पब्लिक स्कूल और बीएन मॉडर्न स्कूल को शामिल किया गया है। रूट छह में जीवन ज्योति ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सात में एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल, टैगोर स्कूल व एसएनडी स्कूल, जबकि रूट आठ में ग्रीन वैली, बीपीएस व विस्डम वैली ग्लोबल स्कूल को पिक एंड ड्रॉप सुविधा में जोड़ा गया है। सीईटी परीक्षा को लेकर आयोग द्वारा दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। परीक्षार्थियों को रंगीन प्रिंट वाला प्रवेश पत्र, आवेदन वाली फोटो, ओरिजिनल पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, घड़ी, पेन, आभूषण और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। परीक्षा के लिए पेन आयोग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा स्थल पर समय से पहले पहुंचने, ओएमआर शीट को न मोड़ने व गलत सामग्री के उपयोग से बचने की हिदायत दी गई है। निर्धारित समय से देरी होने पर किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
CET exam



Faridabad News: सीईटी के लिए जिले में 32 परीक्षा केंद्र, 8 रूटों पर चलेगी स्पेशल शटल बस सेवा #CETExam #SubahSamachar