CG Crime: रायपुर में अपराधी बेलगाम; दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, कार से कुचलने की भी कोशिश, देखें वीडियो
CG Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। गुंडे-बदमाश बेलगाम होकर बदमाशी कर रहे हैं।अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस से बेखौफ होकर खुलेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही गैंगवार की एक वारदात रायपुरा क्षेत्र के डीडी नगर थाना एरिया में देखने को मिली है। इसमें दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट की गई। दोनों गुट एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाये। पत्थर फेंके। इतना ही नहीं एक कार से भी कुचलने की कोशिश की गई। डीडी नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़ाई कर रहे युवा एक दूसरे पर लाठी-डंडों और पत्थर से हमला कर रहे हैं। डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि इलाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामले की जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहे बदमाशों की पहचान कर तलाश की जा रही है। सभी को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। वीडियो को लेकर भी जांच की जा रही है। दोनों पक्षों में से किसी ने भी फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 21:39 IST
CG Crime: रायपुर में अपराधी बेलगाम; दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, कार से कुचलने की भी कोशिश, देखें वीडियो #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #ChhattisgarhPolice #RaipurPolice #JewelryTheft #CctvCamera #TheftInBilaspur #RobberyInBilaspur #Thief #SubahSamachar