नक्सलियों का पूना मारगेम-पुनर्वास से पुनर्जीवन: मुख्यधारा में लौटे बस्तर के 210 नक्सली, मिलेंगी ये सुविधायें

CG Naxalites surrender News: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। पहली बार नक्सल विरोधी मुहिम को बड़ी सफलता मिली है। शासन की नक्सल पुनर्वास नीति और नियदनेल्लानार योजना के बेहतर क्रियान्वयन के फलस्वरुप 17 अक्तूबर को बस्तर संभाग कैडर के 210 नक्सली हिंसा का रास्ता त्यागकर मुख्यधारा में लौट आये। सीएम विष्णुदेव साय और प्रदेश के गृहमंत्रीविजय शर्मा के सामने दंडकारण्य क्षेत्र के 210 माओवादी कैडर ने हिंसा का रास्ता त्यागकर मुख्यधारा में लौट आये। पूना मारगेम-पुनर्वास से पुनर्जीवन कार्यक्रम के तहत इन्हें मुख्यधारा में शामिल कराया गया। यह देश का सबसे बड़ा माओवादी आत्मसमर्पण है। यह पहली बार है जब नक्सल विरोधी अभियान के इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में वरिष्ठ माओवादी कैडरों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया है। आज का दिन केवल बस्तर ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और देश के लिए ऐतिहासिक है। आज बस्तर में 210 नक्सली, जो कभी माओवाद के झूठ में उलझकर वर्षों तक अंधेरी राहों पर भटकते रहे, उन्होंने संविधान और हमारी नीतियों पर विश्वास जताते हुए विकास की मुख्यधारा को अपनाया है। आज उन्होंने अपने… pic.twitter.com/oGhfcG63GB — Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 17, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 16:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नक्सलियों का पूना मारगेम-पुनर्वास से पुनर्जीवन: मुख्यधारा में लौटे बस्तर के 210 नक्सली, मिलेंगी ये सुविधायें #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #NaxalitesSurrenderInBastar #NaxalitesSurrenderInCg #NaxalitesSurrenderNews #NaxalitesSurrender #Naxalites #NaxalitesNews #Naxal #SubahSamachar