CG Nikay Chunav Result: भाजपा की बढ़त पर मुख्यमंत्री साय की पहली प्रतिक्रिया, बोले- बीजेपी जीत की ओर अग्रसर
रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी लगातार बढ़त बनाई हुई है। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की यह निर्णायक बढ़त उसी की है। भाजपा सरकार के कार्यों से जो जन विश्वास बढ़ा, वह जनादेश में बदलता दिख रहा है। सीएम साय ने कहा कि हम और अधिक उत्साह के साथ जनाआकांक्षाओं पर खरा उतरने परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे। पुनः आभार। रायपुर भाजपा महापौर प्रत्याशी मिलन चौबे 210660 वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं कई वार्डों में भाजपा पार्षद प्रत्याशी भी आगे चला रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने बढ़त बने हुई है। प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार। भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की यह…mdash; Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 15, 2025 रायपुर नगर निगम मतगणना सातवां चरण के बाद स्थिति: कुल मत: 340289 मीनल चौबे (भाजपा):210660 दीप्ति दुबे (कांग्रेस):109221 बढ़त: 101439(भाजपा)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 13:31 IST
CG Nikay Chunav Result: भाजपा की बढ़त पर मुख्यमंत्री साय की पहली प्रतिक्रिया, बोले- बीजेपी जीत की ओर अग्रसर #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #ChhattisgarhNagarNigamElectionParinam #ChhattisgarhMayorElectionNagarNigam #ChhattisgarhNagarPanchayatVoteCounting #ChhattisgarhNikayChunavUpdatesInHindi #ChhattisgarhNikayChunavVoting #ChhattisgarhElectionCommission #CgNikayChunav2025 #CgNikayChunavVoting #ChhattisgarhNagarNikayChunav2025ResultDate #SubahSamachar