CG Panchayat Chunav Voting Live: दूसरे चरण का मतदान शाम पांच बजे तक संपन्न, दुर्ग में 77.68 प्रतिशत हुआ वोट

दुर्ग जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। पाटन ब्लॉक के 108 ग्राम पंचायत में 108 सरपंच, 1699 पंच, 25 जनपद पंचायत सदस्य और 4 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहा है। पाटन ब्लॉक में कुल 1,68,463 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष 85,080 और महिला 83,383,294 हैं। मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। 1470 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 10:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG Panchayat Chunav Voting Live: दूसरे चरण का मतदान शाम पांच बजे तक संपन्न, दुर्ग में 77.68 प्रतिशत हुआ वोट #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #CgPanchayatChunavVoting #ChhattisgarhPanchayatChunav2025 #ChhattisgarhThree-tierElections #ChhattisgarhThree-tierElections2025 #ChhattisgarhThree-tierElectionsVotingForSecon #CgElectionNews #SubahSamachar